सूरजपुर। जिले के कोटमी स्कूल चौक में शुक्रवार की भोर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सूरजपुर थाना क्षेत्र के कोटमी में हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह से पिचक गए और वाहनों का अगला हिस्सा कबाड़ में तब्दील हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रक सरिया लोड कर अम्बिकापुर की ओर से आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक उड़ीसा की ओर सीमेंट लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार में दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
टक्कर के बाद दोनों ट्रक सड़क के बीचों-बीच फंसे रह गए, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क के दोनों साइड ट्रकों की भारी भीड़ जमा हो गई है और अभी तक दोनों ट्रकों को हटाया नहीं जा सका है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विमलेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, सूरजपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






















































