
नीरज सिंह सूरजपुर – छत्तीसगढ़ में इन दिनों राज्योत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है l प्रदेश सरकार द्वारा विकास को लेकर जहां एक ओर तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवनंदनपुर बीते 3 तीन साल से नए भवन सहित अन्य सुविधाओं की बाट जोह रहा है

हैरत की बात यह है कि नए भवन के अभाव में अस्थाई तौर पर इसे नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय (ग्लोब स्कूल) में संचालित किया जा रहा l हालांकि इस आईटीआई में केवल एक स्टेनो ट्रेड की पढ़ाई होती है l लेकिन इस ट्रेड के लिए भी थ्योरी एवं प्रैक्टिकल हेतु व्यवस्थित और सुविधायुक्त कमरों की जरूरत होती है l

लेकिन हैरत की बात तो यह है कि जिस ग्लोब स्कूल में इस संस्था को संचालित किया जा रहा वह भवन लगभग 50 वर्ष से भी अधिक पुराना है और जर्जर स्थिति में खड़ा है l सूत्रों ने बताया कि बारिश के दिनों में पूरे छत से पानी टपकता है जिसके कारण पढ़ाई बाधित होती है और तो और महंगे कंप्यूटर आदि समानों के खराब होने का खतरा बना रहता है l ऐसी समस्याओं बचने के लिए मजबूरन भवन के छत पर तिरपाल या प्लास्टिक बिछाना पड़ता है l इसके अलावा क्लास रुम और बरामदे की छत का प्लास्टर टूटकर कर गिरने का खतरा भी बना रहता है l

गौरतलब है कि इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के निर्माण हेतु शिवनंदनपुर में भूमि का आबंटन पूर्व में हो चुका है लेकिन विभागीय पेंच के कारण आज पर्यन्त निर्माण कार्य से जुड़ा कोई ठोस पहल नहीं किया गया है l जिसका खमियाज़ा अध्ययनरत छात्रों को उठाना पड़ रहा है l
बता दें कि 1 नवंबर सन् 2000 को जब छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया तब से लेकर आज तक दो बार कांग्रेस और दो बार भाजपा की सरकार सत्ता में रही है l और तो और बीते 25 वर्षों में दोनों पार्टियों की सरकारें तकनीकी शिक्षा को लेकर तरह तरह के वादे करते आए हैं लेकिन एकमात्र स्टेनो ट्रेड की पढ़ाई को लेकर आईटीआई शिवनंदनपुर का भवन विहीन चलना सभी वादों की पोल खोल रहा है





















































