सूरजपुर – सूरजपुर जिले में नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर संचालित इस लकड़ी तस्करी के गोरखधंधे पर रामानुजनगर तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीलगिरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस कार्रवाई के बाद जिले में लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई तहशीलदार मनहरण सिंह राठिया के नेतृत्व में की गई। जैसे ही उन्हें तस्करी की सूचना मिली, उन्होंने अपने टीमों को सक्रिय करते हुए मौके पर घेराबंदी करवाई। इसके बाद ट्रैक्टर को मौके पर जब्त किया गया।
तहसीलदार के मुताबिक, जब्त ट्रैक्टर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। तस्कर दिनदहाड़े ग्राम बरहोल से नीलगिरी की अवैध कटाई करने के बाद ट्रैक्टर में लकड़ी भरकर सूरजपुर की तरफ निर्भीकता से परिवहन कर रहे थे। इससे यह स्पष्ट है कि तस्करों के हौसले काफी बुलंद हैं और स्थानीय स्तर पर मिलीभगत की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
सूरजपुर जिले में लंबे समय से नीलगिरी की अवैध कटाई और परिवहन की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस तस्करी में न केवल स्थानीय, बल्कि अंतर्राज्यीय गिरोह भी सक्रिय हैं, जो जंगलों से लकड़ी काटकर दूर-दराज के इलाकों में सप्लाई करते हैं। नीलगिरी की लकड़ी की ऊंची मांग और भारी मुनाफा इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि, वन विभाग तस्करी को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है, लेकिन विभाग के कुछ कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं। आरोप लगते हैं कि कुछ कर्मचारी तस्करों से मिले हुए हैं और कार्रवाई को जानबूझकर नजरअंदाज करते हैं।






















































