
सुरजपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सूरजपुर ने माननीय श्रीमती विनीता वार्नर (अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के मार्गदर्शन और माननीय कु. पायल टोपनो (सचिव, डीएलएसए सूरजपुर) के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी और ग्राम पंचायत भवन दातिमा में व्यापक कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए।
कार्यक्रमों की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता माननीय आनंद प्रकाश वारियाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय सूरजपुर मौजूद रहे ।
विद्यालय में कई मुख्य संदेश दिए गए जिनमें से
* न्यायाधीश श्री वारियाल ने बच्चों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पास्को) के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन का उपयोग सावधानी से करने और इसे केवल ज्ञान (शिक्षा) बढ़ाने के लिए करने की सलाह दी, क्योंकि इंटरनेट पर सारी जानकारी उपलब्ध है।
उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से कृत घटनाओं का उदाहरण देते हुए सोशल मीडिया के उपयोग पर विशेष सावधानी बरतने को कहा।
ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेल जैसे अपराधों पर भी जानकारी दी।
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना करता है, तो चालक के साथ-साथ गाड़ी मालिक पर भी कार्यवाही होगी, जिसमें जुर्माने और सजा का प्रावधान है।
ग्राम पंचायत कार्यक्रम में दी गई जानकारी
न्यायाधीश श्री वारियाल ने आईटी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी।
उन्होंने आगाह किया कि आजकल लोग पैसों के लालच में आकर अपना बैंक खाता किराए पर दे देते हैं, जिसका उपयोग आपराधिक प्रवृति के लोग ऑनलाइन ठगी के पैसों का लेन-देन करने में करते हैं। इससे अपराधी तो बच निकलते हैं, लेकिन बैंक खाता मालिक पकड़े जाते हैं और उन पर कार्यवाही होती है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर वे अपने बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा देते हैं, तो उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर विशेष ध्यान दें, उन्हें नोटिस करते रहें, और बीच-बीच में मोबाइल हिस्ट्री चेक कर उनसे बात करें।
छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने महासमुंद की एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर घर का कोई व्यक्ति नशे का आदी है और लड़ाई-झगड़ा करता है, तो पूरे घर वालों को मिलकर समझाना चाहिए। समझाने पर भी न समझे तो संबंधित थाने या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता लेनी चाहिए।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
न्यायाधीश ने कार्यक्रम में निम्नलिखित के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी:
* नालसा की टोल फ्री नंबर 15100 की सेवाएं
* निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह
* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के कार्य
* नालसा की मंशा और नवीन योजनाएं
* बाल न्यायालय और सामान्य न्यायालय में न्यायालयीन कार्य प्रक्रिया।
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी श्री संतोष कुमार सिंह, प्राचार्य श्री बी के नंदी, ग्राम पंचायत दातिमा की सरपंच श्रीमती सिंह, पीएलवी सत्य नारायण, और उमेश कुमार रजवाड़े की सक्रिय भागीदारी रही।
यह जागरूकता पहल सूरजपुर के नागरिकों को कानूनी प्रावधानों और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा l






















































