
सूरजपुर नीरज सिंह / जनपद पंचायत प्रतापपुर में स्थानांतरित होकर आए नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जय गोविन्द गुप्ता को एक माह बीत जाने के बाद भी कार्यभार नहीं सौंपा गया है। स्थानांतरण आदेश के बावजूद प्रभार में हो रही देरी ने अब गंभीर विवाद का रूप ले लिया है। इसी मुद्दे को लेकर सरपंच संघ के पदाधिकारियों और जनपद सदस्यों ने जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरना-हड़ताल शुरू कर दिया।
सरपंच संघ का आरोप है कि जानबूझकर सीईओ को प्रभार नहीं दिया जा रहा है, जिससे पंचायत स्तर पर विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि स्थानांतरण आदेश होने के बाद भी अनुपालन नहीं होना शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
धरना स्थल पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सरपंच और जनपद सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द नए सीईओ को प्रभार नहीं सौंपा गया तो आंदोलन और उग्र होगा।

सरपंच संघ के अध्यक्ष ने कहा कि – “जनपद पंचायत के सुचारु संचालन के लिए सीईओ का पद अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेकिन यहां पिछले कई हफ्तों से प्रशासनिक अड़चनें खड़ी कर आम जनता के कार्यों को लटकाया जा रहा है। हम तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक आदेश का पालन कर नए सीईओ को विधिवत कार्यभार नहीं सौंपा जाता।”
धरना-हड़ताल की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल अधिकारी स्तर पर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस विवाद के समाधान की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं।
अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन सरपंच संघ और जनपद सदस्यों की इस नाराज़गी को कैसे शांत करता है और लंबे समय से अटके प्रभार के मामले का क्या समाधान निकलता है।






















































