
सूरजपुर। जिले के पाल केवला गांव में सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। इस हादसे में 17 वर्षीय विजय चेरवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव में विवाद निपटाने के लिए पंचायत सभा आयोजित की गई थी, जिसमें सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य समेत ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान विजय चेरवा पानी लेने के लिए किराना दुकान जा रहा था। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।






















































