अंबिकापुर मोनाज तिवारी / संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है..आज दिनांक 30-08-2025 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को उड़नदस्ता कार्यालय में मुखबिर से सूचना मिली कि सती पारा का कालू रानी सती मंदिर के पास इंजेक्शन बेच रहा है अभी यदि आप लोग जाएंगे तो वह माल के साथ पकड़ा जाएगा.. मुखबीर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल उड़नदस्ता टीम ने रानी सती मंदिर के चारों तरफ से घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को एक बिल्डिंग के पास हाथ में थैला पकड़े देख सरकारी गाड़ी रोकी तो वह संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ा कर आरक्षक द्वारा पकड़ा गया,, पूछने पर उसने अपना नाम आशीष ठाकुर उर्फ कालू बताया उसके द्वारा पकड़े गए थैले की तलाशी लेने पर उसमें 15 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 15 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त करने की दिशा में अथक प्रयास जारी है उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता टीम की अगस्त महीने में नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध यह आठवीं कार्रवाई है तथा पिछले 2 महीने में 17 इंजेक्शन टैबलेट एवं कफ सिरप विक्रेताओं को जेल दाखिल किया गया है।।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक कुमारु राम नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।।





















































