
नीरज सिंह / सूरजपुर। मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग से सूरजपुर जिले के छोटे से गांव गंगोटी (शिवपुर) की कु. निधि साहू ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। निधि ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर में दाखिला लेकर अपने डॉक्टर बनने के सपने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया है।
शानदार शैक्षणिक सफर
निधि ने कोरिया के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पंडोपारा से 10वीं में 96% और कोटा, राजस्थान के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से 12वीं में 93.6% अंक हासिल किए। इसके बाद, अनुशासित दिनचर्या और समय प्रबंधन के साथ नीट की तैयारी कर उन्होंने पहली बार में ही यह मुकाम हासिल किया।
परिवार और शिक्षकों का अटूट साथ

निधि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षको ,माता-पिता शिक्षक अनिल और प्रमीला साहू, चाचा-चाची शिक्षक सुनील और प्रीति साहू, दादा-दादी और स्कूल के शिक्षकों को देती हैं। उन्होंने कहा, नियमित अध्ययन और शिक्षकों का मार्गदर्शन मेरी सफलता का आधार बना। मेरे परिवार का विश्वास और प्रोत्साहन मेरी ताकत रहा।
गाँव मे खुशी की लहर
निधि की इस उपलब्धि से गंगोटी (शिवपुर) और भैयाथान ब्लॉक में उत्साह का माहौल है। उनकी कहानी छोटे गांवों के छात्रों के लिए प्रेरणा बन रही है, जो साबित करती है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से बड़े सपने साकार हो सकते हैं।
प्रेरणा की मिसाल

शिक्षकों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली निधि की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि प्रतिभा और परिश्रम का संगम असंभव को संभव बना सकता है। उनकी सफलता न केवल सूरजपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।





















































