बिश्रामपुर-क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में युवा साथी फाउंडेशन सूरजपुर के संचालक डॉ. रजनीश गर्ग एवं सदस्यों द्वारा डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर मद से डाबर कंपनी के विभिन्न उत्पाद बच्चों को निःशुल्क वितरण किया। प्रधानमंत्री निशु राजवाड़े के नेतृत्व में सांस्कृतिक मंत्री रूपा सिंह, निर्जला सिंह अध्यक्ष यूथ एवं इको क्लब तथा उप प्रधानमंत्री अभिषेक विश्वकर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया की मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ. रजनीश गर्ग द्वारा अपने उद्बोधन में डाबर कंपनी के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। आपने बताया कि डाबर कंपनी अपने सीएसआर मद से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं स्वच्छता पर कार्य कर रही है और विभिन्न उत्पाद निःशुल्क वितरण कर बच्चों के दैनिक जीवन के स्तर को सुधारने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान युवा साथी फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य श्रीमती अनीता गर्ग, पीयूष गोयल, विजय साहू, सर्व प्रकाश गर्ग तथा मयंक साहू उपस्थित रहे। युवा साथी फाउंडेशन द्वारा डाबर कंपनी के उत्पाद जैसे टूथपेस्ट, नारियल तेल, रूम फ्रेशनर सहजन चटनी, ओडोनिल, हरी चटनी, सब्जी मसाला एवं जूस सभी उपस्थित 72 बच्चों को वितरित किया गया। विदित हो की संस्था में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहती है। आज दर्ज 73 में एक बच्चा अनुपस्थित रहा, जो निमोनिया से ग्रसित है और इस समय जिला अस्पताल सूरजपुर में एडमिट है।बच्चों की उपस्थिति से खुश होकर डॉ. रजनीश गर्ग द्वारा बच्चों को प्रतिदिन जूस का वितरण किए जाने की घोषणा कर आगामी दो दिनों के लिए जूस विद्यालय को प्रदान की गई। आपके द्वारा प्रत्येक माह बच्चों के लिए तेल, साबुन प्रदाय करने की घोषणा करते हुए, गीले हाथ को सुखाने की ऑटोमेटिक मशीन लगवाने की घोषणा की गई। विद्यालय परिवार द्वारा युवा साथी फाउंडेशन एवं डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हार्दिक आभार व्यक्त की गई। कार्यक्रम के दौरान संस्था में पदस्थ शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती एम. टोप्पो, पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया तथा बाल कैबिनेट के मंत्री टिकेश्वरी राजवाड़े, करण विश्वकर्मा, घरभरन राजवाड़े, निर्जला सिंह, पायल राजवाड़े, शिवम विश्वकर्मा, दीपक राजवाड़े, धनेश्वर सारथी तथा हिरेंद्र सिंह सक्रिय रहे। कार्यक्रम का समापन एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कर किया गया। विद्यालय में उपलब्ध वृक्षों को देखकर युवा साथी फाउंडेशन द्वारा आने वाले समय में विद्यालय परिसर में युवा साथी वाटिका तैयार करने की बात भी रखी गई।






















































