
नीरज सिंह / सूरजपुर / भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन आज 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले के बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज चुके हैं, जहां बहनें सुबह से शाम तक राखी, मिठाई, पूजा सामग्री और कपड़ों की खरीदारी में जुटी हैं। इस बार चाइनीज राखी गायब हैं, जबकि जरी, स्टोन और मोतियों वाली राखियां लोगों की पसंद बनी हुई हैं।
रक्षाबंधन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है, जब बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी रक्षा का वचन लेती हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, द्रौपदी ने श्रीकृष्ण को आंचल का टुकड़ा बांधकर रक्षासूत्र की परंपरा शुरू की थी। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:45 से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा, जब भद्रकाल प्रभावी नहीं होगा।

बाजार में रौनक, दुकानदारों के चेहरे खिले
सूरजपुर के मुख्य बाजार, भैयाथान रोड और पुराने बस स्टैंड रोड पर राखियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। 5 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं, जो मुरादाबाद, गाजियाबाद और कोलकाता से मंगाई गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में खरीदारी में उछाल आया है, जिससे उनके चेहरे खिल उठे हैं। पर्व की रौनक ने बाजार को उत्सवमय बना दिया है।





















































