
सूरजपुर / श्रावण मास के पावन अवसर पर आज शिव मंदिर सूरजपुर जिला के ग्राम पंचायत पोड़ी ऊपरपारा में आज छापर देव स्थान नदी से जल उठाकर 2 किलोमीटर की कांवर पद यात्रा कर जलाभिषेक किया गया जो हर वर्ष किया जाता है आस पास के गांव पोड़ी,गोविंदपुर, तेजपुर, देवनगर,के श्रद्धालु बड़ी संख्या में नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचे। ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से जल यात्रा निकालते हुए नदी से पवित्र जल एकत्र किया और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

इस धार्मिक आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी देखने को मिली। जो लगभग 4 वर्षो से किया जा रहा है जिसमे स्वयं कांवरिया व प्रतिष्ठित राजेश मेडिकल स्टोर सूरजपुर व उनके परिवार द्वारा कावरियों का स्वागत कर जलाभिषेक पश्चात जलपान भी कराया गया यह कावर पद यात्रा 15 से 20 लोगों ने मिलकर चालू किया था जो आज लगभग 150 लोगो ने भागीदारी किया यात्रा महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाते हुए जल यात्रा में शामिल हुईं। पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था की गूंज सुनाई दी।
ग्रामीणों का मानना है कि सावन में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद और जलपान की व्यवस्था राजेश मेडिकल द्वारा कराई गई थी।






















































