

नीरज सिंह / ओड़गी – कलेक्टर सूरजपुर एस जयवर्धने के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर भारती वर्मा के मार्गदर्शन व राजीव सिंह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी के नेतृत्व में कुदरगढ़ में खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, आयोजन में मुख्य अतिथि सुधा देवी तिवारी जनपद उपाध्यक्ष ओड़गी, अध्यक्षता बाबूलाल मरापो जिला पंचायत सदस्य, तथा विशिष्ट अतिथि में ठाकुर प्रसाद राजवाड़े मंत्री प्रतिनिधि भटगांव, कुसुम सिंह जिला पंचायत सदस्य, लवकेश पैकरा जिला पंचायत सदस्य, सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित रहें ।कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना व अतिथि स्वागत के साथ किया गया, विदित हो विद्यालयों मे शत-प्रतिशत दाखिला , नियमित उपस्थिति, भयमुक्त वातावरण तथा सामूदायिक सहभागिता के उद्देश्य से शासन के आदेशानुसार शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में कक्ष कक्षा 1ली , 6वीं व 9 वीं के नव प्रवेशी बच्चों को अतिथियों के द्वारा तिलक लगाते हुए मीठा खिला कर स्वागत किया वहीं कापी पुस्तक व बैग प्रदान कर प्रतिकात्मक प्रवेश दिलाया गया, नेत्र से दिव्यांग छात्र बलजीत देवांगन ने मधुर स्वर में भजन गाकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया, तथा अन्य बच्चों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई,
अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि तथा बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु शिक्षक व अभिभावकों से अपील किया, तथा शत-प्रतिशत शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी व कर्मचारियों से बात कही,तथा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने की घोषणा किए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो ने वनांचल क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभाओं की पहचान व उन्हें आगे लेकर जाने की बात कही, तथा प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी का पुरस्कार की घोषणा किए, जिला पंचायत सदस्य कुसुम सिंह ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था के साथ बच्चों में संस्कार व सह संज्ञानात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रयास करने पर जोर दिया, इनके अलावा जनपद सदस्य गौरी सिंह ने भी नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में सत्यनारायण सिंह प्रदेश महामंत्री अजजा मोर्चा, सत्यनारायण पैकरा मण्डल अध्यक्ष ओड़गी, भुवन भास्कर प्रताप सिंह कार्यकारी अध्यक्ष लोकन्यास कुदरगढ़, राजेश तिवारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष, जग प्रसाद मण्डल अध्यक्ष बिहारपुर ,आशिष प्रताप सिंह महामंत्री भाजपा ओडगी, रघुवंश सोनी जनपद सदस्य, कोदम सिंह जनपद सदस्य, ग़ौरी सिंह जनपद सदस्य, विनीता यादव, सरपंच धूर, अवध पाठक, प्रदीप द्विवेदी, अशोक गुप्ता, शिवप्रसाद सिंह, संतोष सिंह, नरेश जायसवाल, दुर्गा गुप्ता, शंकरदुबे, राजेश सिंह, सरपंच चपदा ,रामशुभग कुर्रे उप सरपंच चपदा, शिवकुमार राजवाड़े, नेहा तिवारी, जगदेव यादव, पुनित पाठक, बीपी जायसवाल, लालमन, सोहन कुर्रे, प्रियांशु यादव, बृजेश काशी, उमाशंकर तिवारी, विनोद शाह, बेबी बंछोर, दीपा यादव, आदि जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल हुए, तथा आयोजन में राजीव कुमार सिंह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी, नरेंद्र दुबे बीआरसी ओडगी, अभिषेक सिंह सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी, मो महमूद हाश्मी बीपीओ, रमाकांत नर्मदा, नितेश गुर्जर, सहित विकास खण्ड के सभी जनशिक्षक, शिक्षक- शिक्षिका तथा स्काउट एवं गाइड्स सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहें।
