धान बिचौलियों की अब खैर नहीं
रामानुजनगर तहसीलदार एम.एस. राठिया ने की बड़ी कार्यवाही
नीरज सिंह सूरजपुर – प्रदेश सरकार ने वादे के मुताबिक 15 नवंबर से धान खरीदी का शुभारंभ तो कर दिया है लेकिन खरीदी केन्द्रों के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से खरीदी का काम सुचारू ढंग से नहीं हो सका है l ऐसे में छत्तीसगढ़ में बिचौलियों और कोचियों ने कालाबाजारी की तरफ अपनी नजर को तेज कर दिया है l
इधर जिला प्रशासन की अगर बात की जाए तो कालाबाजारी को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है l इसी क्रम में एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए रामानुजनगर तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से जमा किए गए लगभग 385 क्विंटल धान और 8 क्विंटल चावल जब्त किया गया l

दरअसल पूरा मामला सूरजपुर जिले के तहसील रामानुजनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैलाशपुर का है जहां एक किराना व्यापारी कन्हैया साहू के दुकान, घर गोदाम मे जब तहसीलदार द्वारा जांच किया गया तो मौके अनाज के अवैध भंडारण देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए l
इस मामले में जांच अधिकारी रामानुजनगर तहसीलदार एम. एस. राठिया, सहित नायब तहसीलदार देवनगर, सरिता राजवाड़े एवं कृषि विस्तार अधिकारी विनीत कुमार पाण्डेय द्वारा सख्त कार्यवाही की गई l
इसके तहत गोदाम, दुकान व घर से 960 बोरा धान व 17 बोरा पीडीएस का चावल का अवैध भण्डारण को
मौके पर जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ल

बता दें कि छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य ज्यादा होने पर दूसरे राज्य से दलाल और बिचौलिए धान खरीद कर राज्य के सरकारी केंद्रों पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते के फिराक में रहते हैं l
इसे देखते हुए सभी जिलों के जिला प्रशासन ने दलालों और अवैध तरीके से धान के परिवहन एवं भंडारण पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दे रखे हैं l
इसी कड़ी में सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के सख्त निर्देश पर धान खरीदी की पारदर्शी और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से मैदान में उतर गया है l
गौरतलब है कि जिला प्रशासन इस कोशिश में है कि धान उपार्जन प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो l इसके लिए जिले भर में अवैध धान भंडारण और परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है l






















































