छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरकारी पट्टे की चाह में धड़ल्ले से अवैध बेजाकब्जा का खेल चल रहा है। बेजाकब्जा हटाने के लिए आज दर्जनों महिला पुरूष ग्रामीणों ने बगीचा एसडीएम से कब्जा हटाने के लिए ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग किया है। जल्द कार्यवाही नही होने पर कलेक्टर के पास जाने की बात कही है।
बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टाँगरडीह का ओड़का गांव के गाँधी चौक के पास गांव के निस्तारी गौठान की बेशकीमती जमीन पर गांव के ही पूर्व सरपंच,पंच और ग्रामीणों द्वारा स्थायी ठेला गुमटी लगाकर कई एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। धड़ल्ले से चल रहे अवैध बेजाकब्जा पर आज ओड़का गांव के दर्जनों ग्रामीण एसडीएम दफ़्तर पहुंचकर शिकायत दिया है कि गौठान की बेजाकब्जा जमीन को जल्द खाली कराया जाए।
इस मामले में बगीचा एसडीएम प्रदीप राठिया ने बताया कि ग्रामीणों से मुझे शिकायत मिली है। मैंने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।






















































