नीरज सिंह सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष इंद्रसेन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर गहन चर्चा हुई, जिनके निराकरण के लिए प्रशासन को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वर्तमान वर्ष की सदस्यता की समीक्षा की गई और संगठन को और सशक्त बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिला कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व प्रस्ताव को तत्काल लागू करने का फैसला लिया गया। साथ ही, नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अनिल पांडेय के सम्मान में सूरजपुर में कर्मचारी सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई गई।
स्वास्थ्य संवेदना समिति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए इसे और प्रभावी बनाने के लिए पदाधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ सहयोग की अपील की गई। संविदा, जीवनदीप और डीएमएफ कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिलाने के लिए पहल करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में संभागीय अध्यक्ष श्यामकांत तिवारी और प्रांतीय संयुक्त सचिव ए.पी. जायसवाल का जिला कार्यकारिणी ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, सचिव वी.सी. पटेल, उपाध्यक्ष एस.पी. मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राजवाड़े, दलगर राजवाड़े, श्याम राजवाड़े, कोषाध्यक्ष अमित चौरसिया, देश राज गर्ग, निलेश कुमार साहू (जेडीएस कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष), मारुति नंदन चक्रधारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।






















































