
समाज के हर व्यक्ति को उनका अधिकार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी – आकाश अग्रवाल
अम्बिकापुर – मानव अधिकारों की रक्षा हेतु बनी राष्ट्रीय मानवाधिकार रेडिमशन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने संभागीय पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है l जिसमें आकाश अग्रवाल को सरगुजा संभाग का अध्यक्ष बनाया गया है l

बता दें कि वे सभी मौलिक अधिकार जो हर इंसान को इंसान होने के नाते मिलता है मानव अधिकार की श्रेणी में आता है l लोगों के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु जहां एक ओर भारत सरकार के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नित नए सोपान तय कर रहा है वहीं देश में सैकड़ों में सामाजिक संगठन मानव अधिकारों की रक्षा हेतु अपने अपने ढंग से अपने अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास काम कर रही हैं l इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार रेडिमशन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन नामक संस्था बीते दो दशकों से लगातार मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अपना संघर्ष जारी रखे हुए है l

गौरतलब है कि संस्था के नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष आकाश ने अग्रवाल संस्था कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों के अधिकारों की रक्षा कर उचित न्याय दिलाना है l इसके लिए संस्था द्वारा देश के कई राज्यों में जागरूकता शिविर सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है l इसके साथ उन्होंने कहा संस्था द्वारा अपने गतिविधियों को अनवरत रूप से आगे बढ़ाते हुए सरगुजा संभाग में जल्दी टीम का का गठन कर सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर तेज गति से कार्य किया जाएगा इसके साथ ही पीड़ित, शोषित वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी l






















































