सूरजपुर।
ओड़गी से बिशनपुर तक लोक निर्माण विभाग की सड़क के मजबूतीकरण का सपना अब साकार होने जा रहा है। लगभग 32 किलोमीटर लंबी इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 32 करोड़ रुपये की बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। इसके लिए वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री एवं विधायक के लगातार प्रयास, सतत पत्राचार और गंभीर पहल के कारण ही यह बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना स्वीकृत हो सकी है।
जिला अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि ओड़गी–बिशनपुर मार्ग क्षेत्र के लिए जीवनरेखा समान है। सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों, मरीजों, विद्यार्थियों एवं व्यापारियों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब सड़क मजबूतीकरण के बाद आवागमन सुगम होगा, समय की बचत होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि यह सड़क न सिर्फ यातायात सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को भी नई गति देगी। ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण की स्वीकृति पर जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे लंबे समय से चली आ रही मांग का पूरा होना बताया।





















































